
गरियाबंद । वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद मे नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव के रूप कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक एवं छ0ग0 के प्रथम पंचायत एवं विकास मंत्री अमितेश शुक्ल उपस्थित थे । विगत दो वर्षो से कोरोना काल के चलते महविद्यालयों मे कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियां ठप्प सी हो गयी थी । अब चूकि कोरोना का असर लगभग समाप्ति की ओर है, जिसके चलते इस वर्ष प्रवेश उत्सव में छात्र-छात्राओं मे गजब का उत्साह देखने को मिला । महाविद्यालय परिवार में मुख्य अतिथि के स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई थी । जनभागीदारी समिति एवं महविद्यालय परिवार के सहयोग से उक्त कार्यक्रम छात्र छात्राओ के द्वारा आयोजित था ।
श्री शुक्ल भी बच्चों के जुनून और उत्साह को देख कर अपने आप को रोक नही सके और खुद भी एक बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर एन एस यू आई एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ मालगांव से महाविद्यालय तक भव्य रैली के रूप महाविद्यालय तक की यात्रा की । श्री शुक्ल पहली बार अपने क्षेत्र में बुलेट मोटर सायकल को चलाते हुए रैली में साथ चले युवक कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के द्वारा अति जयकारों एवं नारो के साथ महाविद्यालय के मुख्य द्वार तक पहूचाया गया । बाजे गाजे से स्वागत एवं फटाकों के पश्चात गेट पर छत्तीसगढ़ी वेश भूषा मे छात्राओं ने एवं महाविद्यालय परिसर मे कतारबद्ध नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक श्री शुक्ल पर फुलों की वर्षा की जो कि यह दृश्य अत्यंत मनोरम व भावविभोर कर देने वाला थाl ऐसा स्वागत पूर्व में क्षेत्र की जनता ने उनके पिता स्व. श्री श्यामाचरण शुक्ल के समय में मुख्यमंत्री के रूप होते देखा था, स्वागत के दौरान विधायक श्री शुक्ल भी आत्मविभोर हो गये थे, महाविद्यालय प्रांगण मे गांधी जी मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर जैसे ही मुख्य अतिथि मंच पर आसीन हुए महाविद्यालय की नव प्रवेशी छात्राओं ने श्री शुक्ल का गजमाला से स्वागत किया । इस दौरान पुष्प वर्षा का मनोरम दृश्य बहुत ही आकर्षक रहा जिसे उपस्थित लोगों ने मोबाईल के कैमरे पर कैद किया । नव प्रवेशी छात्र छात्राओं ने श्री शुक्ल के साथ सेल्फी फोटो भी खिचवाई।
श्री शुक्ल ने मुख्य अतिथि के आसंधी से उदबोधन देते हुए बताया की इस महाविद्यालय से मेरा हमेशा से दिली लगाव रहा है । आप लोग जब भी मुझे याद करते है मै आप लोगो के परिवार के सदस्य की तरह आ जाता हूॅ और आप लोंगो की हर समस्या को दुर करने का भरपुर प्रयास करता हूॅ । मैने पूर्व मे भी महाविद्यालय के समस्याओ को शासन को अवगत कराया था । आप सब की मांग पर महाविद्यालय में 70-80 लाख रूपये की लागत से आहता, साइकल स्टैंड एवं सी सी रोड का निर्माण कराया गया हैl मै पिछली बार जब आप लोगो की बीच आया था तब आप लोगों की महाविद्यालय के लिए विद्यार्थी प्रतिक्षालय की माग की थी । मैने अपनी विधायक निधि से उक्त निर्माण हेतु 6,50,000/- रूपये दे दिया हैl विगत तीन वर्षो से राशि नगर पालिका में आ गई है लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नही हो पाया है जो की चिंता का विषय है । जिस पर उन्होने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि आप लोग अपने स्तर पर जानकारी लेकर कार्य प्रारंभ करावे। महाविद्यालय की ओर महाविद्यालय परिसर गार्डन की भी मांग की और 10,00,000/- रूपये स्वीकृत करने हेतु निवेदन किया गया । श्री शुक्ल ने कहा की मेरे द्वारा दी गई राशि का कार्य पहले शुरू करवाया जाय उसके पश्चात और भी मांगे आप सभी की पुरी की जावेगी।
श्री शुक्ल ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को कहा की की आप सभी लोग पढ़ाई अच्छे से करकर महाविद्यालय एवं गरियाबंद जिले का नाम रोशन करें । मेरी जब भी जहाँ भी आश्यकता होगी मै आपके बीच परिवार के सदस्य की तरह उपस्थित रहुंगा और किसी के सुख दुख मे याद करेंगे तो मुझे अपने बीच पाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गरियाबंद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने भी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की अमितेश शुक्ल कौन है रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय जिससे संबंधित है यह विश्वविद्यालय इनके दादाजी के नाम पर नामकरण किया गया है और इनके पिता स्व. श्री श्यामाचरण शुक्ल छ0ग0 के तीन बार मुख्यमंत्री रहे रविशंकर शुक्ल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और इस क्षेत्र की सेवा की है और उनके योजनाओं और उनके सपनों को पुरा करने के लिए जो राजिम क्षेत्र का बीड़ा उठाया है वही विकास आज राजिम विधानसभा क्षेत्र मे परिलक्ष्यित होता दिखाई दे रहा है।
कार्यक्रम के मध्य मे एन एस एस के छात्र छात्राओ को “रोको टोको अभियान ” के तहत कोविड वैक्सीन प्रोग्राम की जन जागरूकता अभियान मे अपनी सहभागिता निभाने के लिए मुख्य अतिथि श्री शुक्ल के हाथों से प्रमाण पत्रों का वितरण कर उनका सम्मान भी किया । तत् पश्चात् छात्र छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला एवं नृत्य से सभी का मन मोह लिया ।
महविद्यालय की प्राचार्य डॉ ए आर जेम्स ने भी अपने संक्षिप्त भाषण मे नेक मूल्यांकन हेतु कराये जा रहे कार्यो का विवरण दिया ।
जनभागीदरी समिति के अध्यक्ष श्री हरमेश चावड़ा ने कार्यक्रम मे उपस्थित मंचस्थ सभी अतिथियों, प्राध्यापको, छात्र छात्राओ, पत्रकार बंधुओ, जनभागीदारी सदस्यों, सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय परिवार की ओर से श्री आर.के. तलवरे ने किया ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से श्री राधेश्याम ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान, शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी, ओम राठौर, जैनब बी, मक्कु दिक्षित, समद खान, रामकृष्ण तिवारी ओम प्रकाश बंछोर, पिंकी ठाकुर, केशव कश्यप, सुनील तिवारी, मनीष दुबे,कृष्ण कुमार शर्मा, महेंद्र राजपूत,केशवृन्द सिन्हा, दिलीप सिन्हा,रितेश दीक्षित, वीरू यादव, रमेश साहू,सेवा गुप्ता ,हरीश भाई ठक्कर, निखिल साहू,फरदीम खान, रितेश कुमार,,अनीस मेमन, शंशांक शर्मा, सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।