
राजिम- ग्राम सेमहरतरा” मोर संगवारी ग्रुप” के होनहार युवाओं के द्वरा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रुप में मनाया, युवाओं ने विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चन कर पुष्पमाला अर्पित किया तथा ग्राम के शीतला तालाब में वृक्षारोपण कर के विवेकानंद जी के विचारों को स्मरण किया इस बीच मोर संगवारी ग्रुप के अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू ने कहा कि भारत सरकार का भी लक्ष्य युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर है निष्क्रिय होकर बैठने की बजाय युवाओं को देश के विकास और प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ,मौके पर मौजूद संगवारी ग्रुप के सचिव तथा जिला साहू संघ राजिम के जोन अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लगभग 65% भारतीय जनसंख्या युवाओं की है हमारे देश में कई प्रतिभाशाली और मेहनतकश युवा है जिन्होंने देश को गर्व की अनुभूति कराई है ,भारत में युवा पीढ़ी उत्साहित और नई चीजे सीखने के लिए उत्सुक है चाहे वह विज्ञान ,प्रौद्योगिकी या खेल का क्षेत्र हो हमारे देश के युवा हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं! ग्रुप के उपाध्यक्ष डेनिश नगारची ने कहा सरकार ने युवा दिमाग को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय युवा नीति शुरू की है इस बीच सहसचिव फत्तेलाल साहू ,कोषाध्यक्ष आसाराम ,संयुक्त सचिव धनेंद्र साहू ,छगन साहू, शिवशंकर साहू ,युगलकिशोर साहू, हिमेश ,भावेश , देवनारायण ,डिकेश्वर, उमाकांत, विकास ,रूपेश, उमाशंकर तथा मोर संगवारी ग्रुप के समस्त सदस्यगण मौजूद थे!