रसेला।ग्राम पंचायत मेडकीडबरी में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी नोहर धुव,अध्यक्षता श्रीमती ढेलेश धुव सरपंच मेड़कीडबरी,विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमलता धुव सदस्य जनपद पंचायत छुरा,श्री मूलचंद सोरी उपसरपंच,श्री आनन्द जायसवाल पंच मेड़कीडबरी,जनक धुव पूर्व सरपंच मेड़कीडबरी मंचासीन थे। श्री मति हेमलता धुव ने कहा कि खेलकूद का जीवन में काफी महत्व है खेल के साथ साथ पढ़ाई-लिखाई भी जरूरी है मुख्य अतिथि श्रीमती केशरी नोहर धु्व ने अपने उदबोधन में कहा कि क्रिकेट काफी पसंदीदा खेल है हर गांव के गली मोहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे मनुष्य के जीवन में खेल कूद अत्यंत महत्वपूर्ण है बेटीयों को शिक्षा हेतु विशेष ध्यान देने कहा क्योंकि बेटीयां दोनो कुल को तारती है युवाओं को आगे आने एवं नशापान से दूर रहने को कहा जिसमें प्रथम स्थान गिधनी द्वितीय मेड़कीडबरी,तीसरा स्थान पर रसेला,चतुर्थ स्थान पर सिवनी के टीम विजयी रहा कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख श्री कुमार धुव,इन्दल धुव,बलद राम,ठाकुर राम,हेमलाल नायक,धनसाय धुव,बृजलाल,बशी,महिला कमांडो,मितानिन एवं ग्रामीण जन व महिला पुरुष भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।