छुरा। मुख्यमंत्री बघेल ने आम नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए घर बैठे प्रमाण पत्र तथा आवश्यक शासकीय दस्तावेज बनवाने के लिए प्रदेश के 14 नगर निगमों में लागू मुख्यमंत्री मितान योजना को लागू किये है। लेकिन किसी भी शासकीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भटकना पड़ता है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में शिक्षा व जानकारी का अभाव अभी भी बरकरार है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी शासकीय कार्य या प्रमाण पत्र के लिए कई दिनों तक ऑफिस के चक्कर काटते हैं।चक्कर काटने के बाद ही उनका कार्य पूर्ण हो पाता है। गांव में अधिकतर राशन कार्ड बनवाने लोग दलालों के चक्कर में फस कर पैसा देकर राशन कार्ड बनवाते हैं। श्रम कार्ड बनवाने के लिए भी ग्रामीण क्षेत्र के आम जनता दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के आम जनता को परेशानी ना हो इस कारण इन परेशानियों को देखते हुए, गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य, समाजसेवी मनोज पटेल,रोशन देवांगन, रेखराम ध्रुव सभी ने मुख्यमंत्री मितान योजना को नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द लागू करने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किये है।