
गरियाबंद 20 अगस्त 022/ पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास रायपुर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की द्वितीय किश्त के तहत इनपुट सब्सिडी के 1745 करोड़ की राशि 26 लाख 21 हजार किसानों के खाते में सीधे अंतरित किये। इस दौरान शासन के वरिष्ठ मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
गरियाबंद में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान हितग्राही मौजूद थे।
कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वर्ष 2021-22 की द्वितीय किस्त के रूप में 78 हजार 30 किसानों को 57 करोड़ 31 लाख रूपये सीधे किसानों के खाते में अंतरित किये। इसमे मक्का, मूंग और उड़द फसल बोने के लिए 6 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर किसानों के खाते में सीधे अंतरित किया गया। कृषि उपसंचालक श्री संदीप भोई ने बताया कि जिले में कुल 80 हजार 65 किसान इस योजना के तहत पंजीकृत है।योजना के तहत किसानों को कुल 228 करोड़ रुपये उनके खाते में अंतरित किये जायेंगे। प्रथम किश्त की राशि 57 करोड़ रुपए 21 मई को दी जा चुकी है।इस अवसर पर श्री भावसिंह साहू,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं किसान हितग्राही मौजूद थे।



