
दर्रीपारा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिलेट के तहत कोदो,कुटकी,रागी (माडिया)के उपयोग व उत्पादन हेतु शनिवार शासकीय हाई स्कूल आमदी (द) में कृषि विभाग के अधिकारी श्री सतीश कुमार सोम व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति आमदी के अध्यक्ष श्री आत्मा राम ध्रुव सदस्य श्री मुकेश कुमार नेताम जी सरपंच श्रीमती छतरानी देवी घ्रुव की उपस्थिति में छात्र _छात्राओं को जानकारी प्रदान किया गया।मिलेट की कृषि कम खर्च व कम मेहनत से किया जा सकता है तथा यह स्वास्थ्यवर्धक पेय व भोज्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बिमारियों के लिए ऐसे भोज्य पदार्थ अमृत के समान लाभकारी होते हैं।इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आर एन यादव, व्याख्याता श्री कोमल सिह दीवान, श्री लोमेश कुमार भारद्वाज, श्री निर्मल कुमार ठाकुर,विष्णु नेताम व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।