
मुडा़गांव(कोरासी)-बुधवार को ग्राम पंचायत मडेली में मातर महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती केसरी धु्व जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सरपंच मडेली,विशेष अतिथि के रुप में गैदसिह ठाकुर टी आई,नीरज कुमार धुव इंजिनियर,मोतीलाल साहू वन विभाग,माखन लाल साहू जी स्वास्थ्य विभाग,नोहर सिंह धुव प्रबंधक उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में दीपावली गोवर्धन पुजा मातर और भाई दूज पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपसी मेल मिलाप का त्योहार है।सभी को मातर पर्व शांति पूर्वक मनाना चाहिए ये नशापान से दूर रहना चाहिए तभी यह आयोजन सफल रहेगा रावत नाचा दल द्वारा वेशभूषा हेतु राशि मांग किया गया कार्यक्रम में ग्राम के महिलाएं पुरुष युवा शक्ति व ग्रामीण जन उपस्थित थे।