
छुरा। छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक व समाजसेवी मनोज पटेल व रेखराम ध्रुव ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द (देवगांव) स्कूली छात्र-छात्राओं को तिल के लड्डू व पतंग दान कर मकर संक्रांति की बधाई दिए। समाजसेवियों ने मकर संक्रांति की महत्व को बताएं कि मकर संक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है। इस दिन यथासंभव किसी गरीब व्यक्ति को अन्न दान तिल व गुड़ का दान करना चाहिए। तिल या फिर तिल से बने लड्डू या फिर तिल के अन्य खाद्य पदार्थ भी दान करना शुभ रहता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार कोई भी धर्म कार्य तभी फल देता है जब वह पूर्ण आस्था हुआ विश्वास के साथ किया जाता है। जितना सहजता से दान कर सकते हैं, उतना दान अवश्य करना चाहिए। मकर संक्रांति के साथ अनेक पौराणिक तथ्य जुड़े हुए हैं, जिसमें से कुछ के अनुसार भगवान आशुतोष ने इस दिन भगवान विष्णु जी को आत्मा ज्ञान का दान दीया था। इसके अतिरिक्त देवताओं के दिनों की गणना इस दिन से ही प्रारंभ होती है। इस मौके पर प्राचार्य श्री उत्तम कुर्रे, देवराज दीवान, सुनीता ध्रुव, स्वाति वर्मा ,सविता दीवान, नम्रता निषाद, व्याख्याता प्रेमलाल सिन्हा सुनील सोनेकर क्लर्क घनश्याम ठाकुर, मिथुन नेताम, टमन निर्मलकर, परमेश्वरी यादव स्कूली छात्र छात्राएं व इंडियन रेड क्रॉस रक्षक संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल रेखराम ध्रुव उपस्थित रहे।