
धमतरी: नगरी रुठ पर दर्दनाक हादसा बता दें की कार और बस की भिड़ंत दुकली थाना के सिंगपुर के पास की घटना कार में सवार 55वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले की छुरा का रहने वाले मधु देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके पति नेहरु देवांगन और बेटे प्रशांत देवांगन को गंभीर चोट आये है वहीं हाइवे पर प्रेटोलिंग गाड़ी निकली हुई थी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।