
दर्रीपारा । सोमवार को ग्राम बेंदकुरा मे निवसीड संस्था के माध्यम से एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तहत ग्राम स्तरीय जागरूकता बैठक किया गया। जिसमे सबसे पहले ग्राम के ग्राम विकास समिति का परिचय के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद निवसीड संस्था के माध्यम से एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के द्वारा पिछले 2 वर्ष मे हूए कार्यों की समीक्षा किया गया एवं गतिविधि का सफल संचालन के लिये कुछ नियम बनाये गये। वर्ष 2023 मे होने वाले कार्यों के विषय मे सभी उपस्थित ग्रामीणों को निवसीड संस्था के विषय विशेषज्ञ श्री रोहित सोनवानी जी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। विगत 2 वर्षो मे निवसीड संस्था के माध्यम से एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तहत हूए कार्यों की पंचायत सदस्यो व ग्रामीणों ने जमकर सराहना किया। इस जागरूकता बैठक मे कार्यों की सफल संचालन के लिये निवसीड संस्था के ग्राम संयोजक श्री नवीन वाल्मीक व ग्रामीण महिला एवं पुरुषो ने भाग लिया।