Gariyaband News: दर्रीपारा रविवार को प्रशिक्षित मेट संघ ब्लाक गरियाबंद के अध्यक्ष सोहन शर्मा व मिडिया प्रभारी युगल सोनी द्वारा बिन्द्रानवागढ़ कलस्टर अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के प्रशिक्षित मेटों के लिए बैठक ग्राम पंचायत भवन मरदाकला में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से अधिक से अधिक मेटों को संघ से जुड़ने, कलस्टर स्तर पर सबसे सक्रिय मेटों में से पदाधिकारी का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष पुरेश नेताम, उपाध्यक्ष विश्राम नेताम, कोषाध्यक्ष धनंजय मरकाम सचिव मिथलेश नेताम सहसचिव सुरेन्द्र नागेश चुनें गये जिन्हें ब्लाक पदाधिकारीयों द्वारा बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया गया इस अवसर पर जिला संरक्षक श्री अब्दुल मेमन, कलस्टर प्रमुख जावेद मेमन ,तोषण पटेल,फगनुराम पटेल, गजेन्द्र नागेश, मोहित सिन्हा,लुकेश निषाद, रघुनाथ नेताम, करतार नेताम,दुलेश्वर निषाद,सोहन नेताम, अमित राठौर,अजय जगत,जालम ध्रुव, रेवाराम यादव, रमेश नेताम, त्रिलोचन नागेश,पुरानिक मंडावी, जमुना जगत,भुखम नागेश,तिजिया निषाद, फुलेश्वरी सोरी,टेवन नागेश, मोती राम सोरी,विजय नागेश, चम्पा सोरी, उमेन्द्र दीवान,खगेश यादव,पुरन सोरी, कन्हैया नेताम टंकेश्वरी नेताम व चन्दरेश नेताम इत्यादि उपस्थित थे।