
फिंगेश्वर : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रति शनिवार को बस्तविहीन दिवस पर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए रोचक ज्ञान वर्धक शिक्षण प्रदान किया जाना है आज इसी कड़ी में 24 सितम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी(लोहरसी)में संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, सरपंच मोहन लाल साहू के उपस्थिति में ,योग,व्यायाम,फुगड़ी,जम्प,क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलो का अभ्यास शिक्षकों द्वारा कराया गया इनके अलावा व्यक्ति गत स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता के सम्बंध में जानकारी दिया गया। प्रश्न मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा अधिक संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।गजरा खोपा वाली,सुवा नृत्य,राउत नाच एकल युगल समूह नृत्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर संकुल समन्वयक द्वारा नगद 151 रुपए पारितोषिक भेट कर बच्चों को सम्मानित किया गया ।कक्षा 3री के छात्रों द्वारा आदि -मानव पाठ का सचित्र प्रस्तुत कर विकास के क्रम को बताया गया।साथ ही एकल,युगल, समुह नृत्य के जबरदस्त प्रस्तुति को देखकर सरपंच मोहन लाल साहू ने सभी प्रतिभागी बच्चों को नवरात्रि के अवसर पर सम्मानित करने की घोषणा किया गया ।योग व्यायाम, प्रश्न शिक्षक रेखराम निषाद के मार्गदर्शन में,नृत्य लालजी सिन्हा, प्रदीप साहू,टीकूराम ध्रुव निर्देशन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ममता साहू,मेनका साहू,लोकेश्वरी, कुमकुम,धात्री ,खुशबू ,तृषा,हेमलता, हर्षिता,चंचल ,लक्ष्मी,लुप्ताजंली, कुमुद, भावेश यादव,पेशान्त साहू,सनत साहू,रुपेंद्र,भूपेंद्र कुमार,टुकेश कुमार, कृष्ण कुमार,पुष्पेंद्र ध्रुव,शेषनारायण,कुणाल सेन आदि छात्रों बहुत ही सुंदर प्रस्तूति दिया गया।