
गरियाबंद : आज दिनांक 14/06/2022 को जनपद पंचायत गरियाबंद के सी.ई.ओ श्री के. के. डहरिया सर के मार्गदर्शन में सारा ग्रामीण भारत योगमय होगा के उद्देश्य से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग महोत्सव का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम बिहान योजना अंतर्गत गठित संकुल संगठन कोचबाए, धवलपुरडीह, मदनपुर एवं जोबा एवं संगठन से जुड़े विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिहान से जुड़े स्व सहायता समूह की महिलाओं ने योग महोत्सव में बढ़ चढ़ करके हिस्सा लिया ।
इस योग महोत्सव के माध्यम से सभी महिला स्व सहायता समूह की दीदियों ने योग के माध्यम से जन समुदाय को प्रेरित कर बताया कि करे योग और रहे निरोग का संदेश दिया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत गरियाबंद के समस्त बिहान स्टाफ, पीआरपी, संकुल संगठन पदाधिकारी, समस्त कैडर उपस्थित थे ।



