
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की जारी सूची में अपना नाम देखकर मुझे सुखद अनुभूति हो रही है।मुझे प्रसन्नता है कि मैं अपने विषय शिक्षकों,माता पिता,परिवार के सदस्यों और समस्त ग्रामवासी की उम्मीद पर खरा उतर पायी। उक्त बातें एक संक्षिप्त चर्चा में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी प्रिती साहू पिता कमलेश कुमार साहू माता मीना साहू छुरा विकासखंड के ग्राम रावनाभाटा ग्राम पंचायत टेंगनाबासा जिला गरियाबंद ने नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर में पढ़ाई कर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।प्रिती साहू ने कहा कि पढ़ाई की तैयारी के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए घंटे मायने नहीं रखते अपितु लक्ष्य बनाकर नियमित अध्ययन करने से वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने में आसानी होती है।
उन्होंने बताया कि उनका पूरा ध्यान कक्षा की पढ़ाई व घर में सेल्फ स्टडी पर रहा अतःकोचिंग या ट्यूशन की आवश्यकता महसूस ही नहीं हुई।कभी किसी विषय को लेकर कठिनाई होने पर शिक्षकों से सहायता लेने के अलावा उस टापिक की तैयारी यूट्यूब के मध्यम से किया।आगे कहा कि वर्तमान में युवाओं को समझने की आवश्यकता है कि सोशल मीडिया का सकारात्मक लाभ भी भली-भांति उठाया जा सकता है।उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरूजन,परिवार के सभी सदस्य, टेगनाबासा के उपसरपंच रेखचद साहू,सेवानिवृत्त प्रधानपाठक गैंदालाल ध्रुव,होरी लाल साहू,तुलेश साहू पंच, समाजसेवी शीतल ध्रुव, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सोरी,पुनितराम ठाकुर सहित सभी ग्रामवासियों ने छात्रा प्रिती साहू को इस उपलब्धियों पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।