
गरियाबंद जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हाफ़िज खान के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित कर उनके तैल-चित्र पर पुष्पांजलि व फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।हफिज् खान- ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारतीय इतिहास के एक स्तंभ एवं सादगी के प्रतीक थे। शास्त्री जी स्वभाव से विनम्र, उच्च आत्मसम्मान और नैतिकता के साथ एक उच्च अनुशासित, सहनशील एवं महान व्यक्तित्व के धनी थे। देशहित में शास्त्री जी का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया और भारत के भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने सफल कार्यकुशलता के कारण देश में काफी लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे। सभी विषयों के जानकार व ज्ञानी पुरुष थे और उन्हें काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने “शास्त्री जी” की उपाधि दी।
वही कार्यक्रम में
मोहम्मद हाफ़िज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, प्रेम सोनवानी शहर अध्यक्ष ओम राठौर मंडी अध्यक्ष,नरेन्द्र देवांगन, अवध राम यादव सेवा दल के अध्यक्ष नंदनी त्रिपाती अध्यक्ष महिला ब्लॉक, ,सेवाराम गुप्ता,रमेश मेश्राम, मुकेश रामटेके बाबा सोनी सविता गिरी ,वीरेंद्र सेन घनश्याम ओगारे, लता यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे|