विधायक रोहित साहू के प्रयासों से मिली नाली निर्माण की सौगात , वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष

गरियाबंद/राजिम। ग्राम पंचायत देवरी  में वर्षों से नाली निर्माण की बाट जोह रहे ग्रामीणों को राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयासों से सौगात मिली है।

विधायक रोहित साहू ने गत दिनों देवरी में जिला पंचायत निधि से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था जो अब बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है।

नाली निर्माण की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने हर्ष प्रकट करते हुए विधायक रोहित साहू का उनके निवास पहुँचकर आभार व्यक्त किया।

विधायक रोहित साहू के प्रयासों से मिली नाली निर्माण की सौगात

विधायक का आभार प्रकट करने वालों में सरपंच भागवत साहू, पूर्व सरपंच नंदकुमार साहू, उपसरपंच डिगेश साहू, सुखदेव साहू, लोकेश्वर साहू, शिव तारक, कालेश्वर साहू, रामू तारक, मदन साहू, कुंजलाल साहू, नोहर साहू, भुवन साहू, दुकालू साहू, कमलेश साहू,बैतल साहू, दिलीप साहू, शेषनारायण साहू आदि सहित ग्रामवासी शामिल रहे।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार क्षेत्र में विकास के नए आयाम रचेगी, सबका साथ सबका विकास के ध्येय को आप सबके साथ मिलकर सार्थक करेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *