
Gariaband दर्रीपारा- मार्च से 3 अप्रेल 2023 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है,इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत धवलपुर के आंगनबाडी केंद्र – 03 यादवपारा मे सुपोषण चौपाल के अन्तर्गत गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव – यशवंत कुमार यादव जी शामिल हुए और सभी गर्भवती महिलाओ ,चुमेश्वरी यादव ,जागेश्वरी यादव ,राजेश्वरी यादव, को तिलक लगाकर, नारियल ,चावल, चुडी,टिकली, पोस्टीक व्यंजन जो बच्चो को दिया जाता है उसको सभी गर्भवती महिलाओ को खिलाकर जागरूक किया गया जिसमे,किशोरी बालिका, नंदनी यादव, गीता यादव ,हितेश यादव ,हितेश्वरी यादव ,हिरा बाई यादव ,बेगो बाई बघेल,एंव आगनबाडी के सभी बच्चे उपस्थित थे और पोषण पखवाड़ा त्यौहार मनाया गया जिसमे आंगनबाडी कार्यकर्ता – जयंती सिन्हा ,उषा निषाद , चमेली सोरी ,सहायिका – केशर शाह, उत्तरा यादव , एव बड़ी संख्या मे आगनबाडी के बच्चो महिलाओ लड़की उपस्थित होकर सुपोषण चौपाल गोदभराई कार्यक्रम को सफल बनाए,