Gariyaband दर्रीपारा। दिल्ली के जंतर मंतर में मणिपुर हिंसा ,समान नागरिक संहिता एवं वन कानून 2023 को लेकर 12 अगस्त को हुआ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में 17 सदस्य टीम दिल्ली पहुंची और समर्थन दिए।छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के मौजूदा हालात को लेकर बात रखी गई।महिलाओं को न्याय की सवालको लेकर राजस्थान से आदिवासी बेटियां साधना वीक भगवती भील और सोनिया पैदल चलकर 12 तारीख को दिल्ली पहुंची।इस कार्य क्रम मे पूरे देश भर के आदिवासी मामले पर काम करने वाले संगठन, इस विरोध प्रदर्शन के हिस्सा बने ।इसके मुख्य अतिथि आसाम के निर्दलीय और आदिवासी सांसद, तिरु ,नव कुमार सरनीया जी थे।13 अगस्त को सांसद निवास पर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों एवं देशभर से पहुंचे आदिवासी प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुआ । जिसमें आदिवासी पर हो रहे शोषण अत्याचार के मामले से निपटने के लिए एक बड़ी रणनीति बनी।
इस बैठक में सभी आदिवासी संगठन सभी आदिवासी समाज सभी आदिवासी राजनीतिक दल को एक एक होने के लिए आह्वान किया गया।और सभी साथ मिलाकर चुनाव में हिस्सा लेने की भी रणनीति बनाई गई।