दर्रीपारा एवं आमागांव शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया CG Gariyaband News Today

दर्रीपारा Gariyaband News: ग्रामीणों में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए एच डी एफ सी बैंक लिमिटेड परिवर्तन के  तहत समग्र ग्रामीण विकास एवं निवसीड संस्था  द्वारा ग्राम दर्रीपारा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आमागांव के पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला परिसर में मेघा वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण व साला परिवार के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। यह वृक्षारोपण कार्य एचडीएफसी बैंक की ओर से गुलशन कुमार साहू एवं नवीन वाल्मीक की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खरता  सरपंच बिसनाथ ध्रुव,शिक्षकगण डी के ठाकुर,एम के ठाकुर,ओपी ध्रुव,सुश्री एम के मिंज,सुश्री सुषमा वर्मा,सुभाष जोशी,सदानंद ध्रुव ग्रामीण कन्हैया ध्रुव,हुम्मन सिंह ध्रुव,किसन लाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Gariyaband daily news updates only on Khabar Bharat 36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *