
खबरभारत36 गरियाबंद – पुलिस महानिदेशक महोदय अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक महोदय बद्री नारायण मीणा के आदेशानुसार राज्य में अवैध जुआ, सटटा, शराब संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04-10-2022 को मुखबिर की सूचना पर चौबेबांधा तिराहा पर घेराबंदी कर आरोपी 01- हिम्मत बंजारे पिता मटरू बंजारे उम्र 31 साल साकिन विनायक नगर फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ,02- महेन्द्र कुमार ढीढी पिता प्यारे लाल ढीढी उम्र 44 साल साकिन सतनामी पारा गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के द्वारा 295 पौवा देशी मसाला शराब व 50 पौवा प्लेन मदिरा शराब कुल 345 पौवा शराब कुल कीमति 36450 रूपये व स्वीफट कार कीमति 2,00,000 रूपये,01 नग मोबाईल् 10000 एवं नगदी रकम 5110 रूपये कुल जुमला 2,51,560 रूपये को जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना राजिम में अपराध क्रमांक 356/2022 धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय गरियाबंद पेश किया गया l माननीय न्यायालय द्वारा तस्करो को जेल भेज दिया गया है l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी , विवेचनाधिकारी उनि रामेश्वरी बघेल , आर0 टेमन दुबे ,देवेन्द्र सिंह परिहार ,प्रमोद कुमार यादव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह सैनिक विक्की सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम – 01- हिम्मत बंजारे पिता मटरू बंजारे उम्र 31 साल साकिन विनायक नगर फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ,02- महेन्द्र कुमार ढीढी पिता प्यारे लाल ढीढी उम्र 44 साल साकिन सतनामी पारा गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर ।