
Gariaband : तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खंड चिकित्सा अधिकारी फिंगेश्वर राजिम के आदेशानुसार ब्लॉक के समस्त शिक्षण संस्थानों मे यह तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे शासकीय हाई स्कूल बरोंडा तहसील राजिम मे तम्बाकू सेवन के हानि करक प्रभावो को प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से सार्ट वीडियो दिखलाकर समस्त छात्र छात्रों को अपने व अपने परिवार को तम्बाकू के किसी भी उत्पाद के सेवन न करने के लिए जन जागरूक किया , कार्यक्रम मे उपस्थित दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण देवांगन द्वारा बताया गया की तम्बाकू का सेवन से गैर संचारी रोग होता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और जान लेवा भी हो सकता है , कार्यक्रम मे रमेश साहू सेक्टर पर्यवेक्षक , शिवेंद्र कुमार देवांगन आर .एच. ओ. , धनेश्वर साहू , मिनेन्द्र कुमार साहू तथा स्थनीय मितानिन उपस्थित रहे ।