गरियाबंद। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में सुधार और कर दरों के पुनर्गठन को व्यापारी संगठन कैट ने ऐतिहासिक और दूरगामी बताया है। कैट इकाई गरियाबंद के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा, जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू और जिला महामंत्री अजय नागदेव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री सीता निर्मलारमण द्वारा लिया गया यह फैसला गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को महंगाई से राहत देने वाला है। साथ ही छोटे व्यापारियों को नई ताक़त प्रदान करेगा।
जीएसटी महंगाई से राहत, गरीब–मध्यम वर्गीय परिवार को लाभ
कैट पदाधिकारियों ने कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर कर दरों में कमी से आम उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के खर्च घटेंगे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देशवासियों को मिला बड़ा दिवाली उपहार बताया। जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी सुधारों से घरेलू खपत में 7–8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। इससे खुदरा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को सीधा लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार केवल कर ढांचे का बदलाव नहीं है, बल्कि यह भारत की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला ऐतिहासिक कदम है। कम दरों से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी, बाजार में मांग तेज होगी और उद्योगों को उत्पादन बढ़ाना होगा। इससे रोजगार के अवसर और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
कैट नेताओं ने कहा कि कर संरचना के सरलीकरण से अनुपालन आसान और सस्ता होगा, जिससे कर संग्रहण बेहतर होगा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन सुधारों से जीडीपी में 0.5 से 0.7 प्रतिशत तक की अतिरिक्त वृद्धि संभव है। उन्होंने सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए कैट पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जिनसे देश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार की दूरदर्शी आर्थिक नीतियां आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम हैं और आने वाले समय में इनका असर राष्ट्र की आर्थिक प्रगति पर स्पष्ट दिखाई देगा।



