
गरियाबंद/जिले के वन विभाग के ऑक्शन हॉल में विगत दिवस महिला एवं बाल विकास तथा यूनिसेफ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय पोषण माह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,सुपरवाइजर,परियोजना अधिकारी,आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक एवं स्कूल के किशोरी बालिकाएं,पिरामल स्वास्थ्य फ़ेलो,मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया के फेलो शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का व्यंजन प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता,स्कूल बच्चों का भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में स्कूल के किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनीमिया जाँच शिविर लगाकर बच्चों का एनीमिया जाँच करवाया गया। पोषण माह के कार्यक्रम में आयुष विभाग से आये आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष कुमार पटेल के द्वारा आयुष पद्धति से कैसे हम कुपोषण से मुक्ति पा सकते है एवं आयुर्वेद के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से पोषण पुनर्वास केंद्र से आए फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर अनीश अख्तर के द्वारा पोषण से संबंधित जानकारी दिया गया। कार्यशाला में सभी परियोजना से 5 पोषण चौम्पियन को साल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही व्यंजन प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति श्रीमती मधुबाला रात्रे,जिला पंचायत सदस्य श्री फिरतुराम कंवर, श्रीमती धनमती यादव तथा महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पांडेय, ब्लॉक परियोजना अधिकारी चन्द्रहास साहू और राजिम ब्लॉक परियोजना अधिकारी श्री चंदू साहू उपस्थित थे।