
गरियाबंद / जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 45 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम बहेरापाल के सुखीराम साहू ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम मुरमुरा के चन्द्रहास साहू ने पशुशेड स्वीकृत करने, ग्राम जामगांव के ओमप्रकाश साहू ने बंदोबस्त के पूर्व नक्शा के आधार पर त्रुटि सुधार करने, ग्राम पंचायत दांतबायकला के श्री छविराम नेताम ने सामुदायिक शौचालय एवं आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने, ग्राम पोंड के त्रिलोचन प्रसाद ने सामूहिक खाते मंे फसल विक्रय, ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के सरपंच ने नहर नाली मरम्मत एवं मुक्तीधाम समतलीकरण हेतु राशि स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत दांतबायकला के ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम खुटगांव के समस्त ग्रामवासियों ने प्रा.शाला खुटगांव को पुनः संचालित करने, ग्राम बारूका के हिरेन कुमार ने अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान, ग्राम लोहरसी की श्रीमती पुन्नी बाई ने विद्युत करेंट से मृत्यु के मुआवजे की मांग सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।