
छुरा। गरियाबंद जिला मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर छुरा नगर में स्तिथ माँ शीतला मंदिर में नवरात्र की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । इस वर्ष ज्योत ज्वारा प्रारम्भ 15 अक्टूबर रविवार , पंचमी श्रृंगार पूजा 19 अक्टूबर दिन गुरुवार,महाष्टमी हवन 22 अक्टूबर दिन रविवार , महानवमी ज्वारा विसर्जन एवं कन्या भोजन 23 अक्टूबर सोमवार को किया जाएगा। प्रतिदिन पूजा प्रातः सुबह 7 बजे, शाम को 6 बजे एवं सेवा भजन संध्या व रात्रि में किया जाएगा ।समिति द्वारा तेल ज्योति के लिए 751 रुपये एवं घी ज्योति के लिए घी की व्यवस्था श्रद्धालु स्वयं करेंगे ।समिति ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्र के इस पावन पर्व में माँ शीतला मन्दिर के सभी कार्यक्रमो में शामिल होने की अपील किये हैं ।