रसेला।ग्राम पंचायत टोनहीडबरी के आश्रित ग्राम रक्सी में मड़ई मेला महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य दीपक चन्द्राकर,विशेष अतिथि के रुप में हेंमत ठाकुर सरपंच टोनहीडबरी होमन ठाकुर,शिव लाल सिन्हा,दुर्गश सिन्हा,प्रेम ठाकुर,दिनेश सिन्हा,परस सिन्हा,हिमांशु चन्द्राकर,मंचासीन थे। सभी अतिथि जनों का पुष्प माला एवं गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय जनपद सदस्य दीपक चन्द्रकार ने कहा कि मडा़ई मेला महोत्सव हमारे ग्रामीण संस्कृति और परंम्परा है।हमारे पूर्वज ये परम्परा को चलाते आ रहे है इसे भुलना नही है और इस प्रकार के कार्यक्रम रखने से गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है।और रात्रि कालीन मंनोरजन के लिया छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आनंद ग्रामीण जन पूरे रात भर छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आनंद लिया गया था जिसमें आसपास के ग्रामीण भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।