
छुरा। ग्राम पंचायत बिरनीबाहरा के आश्रित ग्राम बीजापाल में मडा़ई मेला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि के बतौर माननीय चुन्नीलाल साहू जी सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, अध्यक्षता श्रीमती तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, विशेष अतिथि के रुप श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,श्रीमती शांति बाई नागेश जनपद सदस्य, सरपंच श्रीमती हेमबाई,श्री कलीराम उपसरपंच मंचासीन थे। श्रीमति केशरी ध्रुव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मडा़ई मेला महोत्सव हमारे ग्रामीण संस्कृति और परंपरा है। हमारे पूर्वज ये परम्परा को चलाते आ रहे है इसे भुलना नहीं है इस प्रकार कार्यक्रम रखने से आपस में मेल जोल बढ़ता है।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने भी संबोधित किया कि इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है और बीजापाल गांव हमेशा से ही एकता,और संगठित,होकर चलता है।कार्यक्रम में ग्राम पटेल श्री धनीराम,ठाकुर राम सिन्हा,चेतन सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच,ग्रामीण महिला पुरुष,समूह के अध्यक्ष,व सदस्य एवं आसपास के ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।



