
मुड़ागांव(कोरासी) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा हमारे प्राचीन खेलकूद खो खो,कबड्डी,रस्सी खींच,लंम्बी कूद,उंची कूद,फुगडी़,जैसे पारंपरिक खेलों को पुनजीवित करने के लिए छत्तीसगढिया ओलपिंक प्रतियोगिता का शुभारंंभ किया गया है।ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने आने के लिए एक सुनहरा अवसर है उक्त बातें ब्लांक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकुमुद मिश्रा ने ग्राम पंचायत खैरझिटी में छत्तीसगढिया ओलपिंक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा।छत्तीसगढिया ओलपिंक समापन कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा दिन मंगलवार के ग्राम खैरझिटी में छत्तीसगढिया ओलपिंक खेल में के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए बालकुमुद मिश्रा जी ब्लांक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,सुखबत्ती टाण्डे जनपद सदस्य,बिशाखा बाई ध्रुव सरपंच,लेखनारायण सोनी प्रधान पाठक,नागवंशी दीवान सचिव,मनोहर ध्रव ग्राम पटेल,बलीराम ठाकुर,लेखराम यदु,शिव सेन,पहाड़ सिंह ध्रुव,संतराम ठाकुर,लक्ष्मण वर्मा,ओमप्रकाश यादव,राजीव युवा मितान क्लब के पुनितराम ठाकुर खेमराज ध्रुव सचिव ओमप्रकाश पटेल कोषाअध्यक्ष, सदस्य पोखन ठाकुर,उमाशंकर,जोहन,हरीश,नंदकिशोर,धनराज,सूरज,लोकेश,विछा,महेश्वरी,ओमेश,योगेश्वरी,एवं ग्रामीण जनभारी जनसंख्या में उपस्थित थे।