जनपद पंचायत फिंगेश्वर क्रमांक 19 तुर्रा, सुरसाबांधा, कुरूसकेरा श्रीमति धनेश्वरी चेमन साहू चुनावी मैदान में इस प्रबल दावेदार
राजिम। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर जनपद पंचायत त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में उथल पुथल मची हुई थी। वही प्रत्याशी अपनी दावेदारी को लेकर लोगो से मेल जोल बात चीत का सिलसिला शुरू कर दिया था। चर्चा का विषय यह रहा की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसटी/एससी/ ओबीसी/ सामान्य वर्ग को लेकर कही महिला आरक्षण तो कही पुरुष आरक्षण को लेकर राजनीति की मैदान में उतरने को लेकर जी तोड़ मेहनत में लग गए थे। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायती चुनावी जिला जनपद एवम ग्राम पंचायत की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई और जो कई प्रबल दावेदार मान रहे उम्मीदवारों में निराशा देखने को मिली तो कही खुशी ली लहर देखने को मिली इससे नए चेहरे को मैदान में उतारने का मौका मिला गया।

मिली जानकारी अनुसार फिंगेश्वर जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 19 से सबके चहेते श्रीमति धनेश्वरी चेमन साहू जो निर्वाचन क्षेत्र के प्रबल दावेदार माने जा रहे है क्षेत्र में उनके चहेतो में भयंकर खुशी की लहर है। तुर्रा, सुरसाबांधा, कुरूसकेरा से प्रबल दावेदार करते हुए श्रीमति धनेश्वरी चेमन साहू के बारे में जितनी बाते करे उतना कम है, जिन्होंने रोजगार , विकास ,सामाजिक एवं सभी लोगो में निस्वार्थ भाव से अपनी एक नई पहचान बनाई है। धनेश्वरी चेमन साहू का स्वभाव एकदम मिलनसार, कर्मठ, सहज भाव के धनी है जिन्होंने सभी समाज के युवाओं और माहिलाओं को एकजुट करने का प्रयास किया है, एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया। श्रीमति धनेश्वरी के प्रबल नेतृत्व से समाज को एक नई दिखा मिली है।

श्रीमति धनेश्वरी चेमन साहू फिंगेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 के प्रबल दावेदार है, क्षेत्र के हजारों लोगो ने भरपूर समर्थन किया है साथ ही सबने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।



