
गरियाबंद विकास खंड के ग्राम पतोरादादर के 22 किसान पहुंचे जन चौपाल मे किसानों ने बताया कि विगत दो साल से हम सभी किसान विद्युत कनेक्शन की माग को लेकर मैनपुर विद्युत विभाग में कनेक्शन के लिए आवेदन दे चुके हैं विद्युत विभाग के अधिकारी बताते हैं कि प्रकरण को डिवीजन में भेज दिये हैं वहा से अभी तक कोई आदेश नहीं आया है,
वही जन चौपाल में पहुंचे किसान में बताया की हमारे जमीन में बोर खनन हो चुका है हमारे जमीन समतल होने के कारण बारिश पर निरभर रहता है बारिश नहीं होने की स्थिति मे फसल नहीं हो पाता है। जिसे हम आदिवासी गरीब किसानों का जीवन यापन बहुत कमजोर पड़ जाता है। अगर विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिया जाता है तो जीवन सुधर सकता है।