छुरा – ग्राम पंचायत भवन दुल्ला में मितानिन दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मती केशरी नोहर ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, अध्यक्षता श्री यशवंत ठाकुर सरपंच दुल्ला,विशेष अतिथि श्री दीपक चंद्राकर जनपद सदस्य, श्री मती राजेश्वरी साहू ब्लाक समन्वयक,श्रीमति सेन रहे। श्रीमति केशरी ध्रुव के कर कमलों के द्वारा मितानिन को साड़ी और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया मितानिन बहने स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिन काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं बुखार मलेरिया जैसे छोटे छोटे बीमारियों को भगाने में मितानिन बहने का काफी सराहनीय योगदान है कार्यक्रम में मितानिन श्री मती सावित्री धुव,श्री मती मानकुंवर धुव,श्री मती सीता कंवर,पंच गण उपस्थित रहे।