छुरा। ग्राम पंचायत भैसामुडा के आश्रित ग्राम चीतामाडा में जिला पंचायत 15 वें वित्त योजना से स्वीकृत 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाली निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया जिसमें प्रमुख रुप से सरपंच श्री मती बसंती कंवर,पंच गण श्रीमती कौशल्या धु्व,ग्राम पटेल श्री सागर ठाकुर,श्री बाघराय ठाकुर,श्री धनीराम नेताम उपस्थित रहे । जिला पंचायत सदस्य श्रीमति केशरी धु्व ने कहा कि नाली निर्माण होने से गली में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी और हम सभी स्वस्थ्य रहेंगे।