
गरियाबंद। ग्राम पंचायत पोटिया के आश्रित ग्राम छिंदौला के विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के निवासरत लोगों ने देवगुड़ी मंदिर नया निर्माण करने शासन प्रशासन से मांग किया गरियाबंद जिले के समाजसेवी मनोज पटेल ने देवगुड़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए ग्रामीणों ने कहा हमारे देवगुडी देवी की नया मंदिर निर्माण करने की शासन प्रशासन तक संदेश पहुंचाने समाजसेवी को निवेदन किया साथ ही साथ गरियाबंद जिले के पत्रकार परमेश्वर यदु रसेला तेजराम ध्रुव कोरासी भी पहुंचकर देवी की पूजा अर्चना की भुंजिया सदस्य रामेश्वर भुंजिया समाजसेवी बीरबल सोनवानी रेखराम ध्रुव समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।