
दर्रीपारा । जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 25 किमी दूर ग्राम पंचायत दर्रीपारा के आश्रित ग्राम बोईरगांवकला में गोवर्धन पूजा एवं अंगारमोती माता फुल मड़ई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी जैसे ही पहुंचे ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमति खिलेश्वरी आयाम, सरपंच श्रीमति सुनिता नेताम, बिन्द्रानवागढ़ सरपंच श्रीमति लक्ष्मी ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी ने ग्राम के देवी -देवताओं की पूजा अर्चना किया और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना की तथा गौ माता की पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाया गया और गोवर्धन पूजा कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी ने सभी को दीपावली और गोवर्धन पर्व की बधाई देते हुए कहा मानव के लिए गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है गौ सेवा से मानव कल्याण संभव है। उन्होने कहा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा ने कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में भाईचारा, सद्भावना के साथ एकता बनी रहती है और धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से गांव में सुख शांति समृद्धि आती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ उपसरपंच रीना सिन्हा,ग्राम पंचायत दर्रीपारा उपसरपंच योगेश्वरी बघेल,ग्राम पंचायत खरता सरपंच बिसनाथ ध्रुव,पलटन मरकाम, डोमार यादव, दर्रीपारा सरपंच प्रतिनिधि शंकर नेताम, गोविंद नायक, नंदकुमार सिन्हा, तोरण सागर, खगेश यादव,चन्द्रप्रकाश विश्वकर्मा,ललित ध्रुव,मोहन,धनेश मरकाम,यशवंत नेताम,प्रेमलाल,बिन्दाबाई यादव,रोहणी ध्रुव,गंगादेवी विश्वकर्मा,बसन्ती मरकाम,तन्नू विश्वकर्मा,मुबारक अली,अनवरी अली,खिलेश्वरी नेताम,चुम्मन सिन्हा,सुरेश सोम,सौरभ,दीपक एवं बड़ी संख्या में आसपास ग्राम के लोग उपस्थित थे।