रायपुर । मंदिरहसौद पुलिस ने दो अलग-अलग लोगों के पास से 11 किलो 396 ग्राम गांजा जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के टीम ने पुराना थाना के पास दबिश देकर गांजा बेचते आरोपी गुंजा कटारे 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इसके पास से 3 किलो 92 ग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस के टीम ने सीआरपीएफ कैंप के पास बाराडेरा मोड़ में दबिश देकर आरोपी धर्मेन्द्र टंडन 32 वर्ष के पास से 8 किलो 304 ग्राम गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।