
गरियाबंद। विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिग गरियाबंद एवं यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी प्रभारी रोमण लाल साहू के निर्देषन में रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय गरियाबंद के ब्लड बैंक षाखा में किया गया। वही रेडक्रास संस्था प्रभारी पूरण लाल साहू बताया गया कि रक्तदान षिविर में कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। हमारे समाज का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन-तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करें तो देष में खून की कमी से किसी जरूरतमंद की जान नही जाएगी। साथ ही रक्तदान से षरीर में नए रक्त का संचार होता संस्था के पदाधिकारी अनुराधा नेताम ने बताया किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना मानवता की सच्चा सेवा है। इस बार रक्तदाता दिवस को खास बनानें के लिए महाविद्यालय की तरफ से रक्तदान षिविर में 25 विद्यार्थियों को जिसमें 18 छात्र / छात्राओं ने रक्तदान किया जिसमे 08 छात्र षामिल हुए । रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को सिविल सर्जन द्वारा प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय के षिक्षक गितांजली संगीता पाटले, गोपीचंद, वैषाली चंद्राकर छात्र संघ प्रमुख अरवींद पटेल, तरुणादेवांगन, ईषा, चम्पेषी, डोमेष्वरी, खिलेष्वरी, दिव्या, सतगोकुल पारस ,खोमप्रकाष, थनेन्द्र, प्रेम, धारणी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।