
गरियाबंद – पटेल मरार समाज गरियाबंद के तत्वावधान में 6 जनवरी छेरछेरा पर्व के दिन समाज की आराध्य देवी माँ शाकाम्भरी जयंती धूमधाम से मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय गरियाबंद के ह्रदय स्थल में जिला अस्पताल ,थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद, दिव्यांग स्कूल कोकड़ी , सियान सेवा आश्रम , फल सब्जी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप में तहसील अध्यक्ष विष्णु पटेल उक्त सम्बंद में जानकारी देते हुये समाज के जिला सहसचिव कुंजबिहारी पटेल, तहसील कोषाध्यक्ष गोविंद पटेल, प्रहलाद पटेल, संरक्षक रोशन पटेल, सलाहकार जय पटेल, त्रिलोक पटेल,सांतू राम पटेल,बेनूराम पटेल, गरियाबंद तहसील एवं समस्त मरार पटेल समाज द्वारा फल सब्जी वितरण कर मां शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाया गया। बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की आराध्य देवी माँ शाकाम्भरी की जयंती धूमधाम से मनाया गया।