
छुरा। शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा के एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार साहू के मार्गदर्शन में भारत सरकार के युवा कार्य एव खेल मंत्रालय द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन ग्राम सिवनी में दिनाँक 13/12/2022 से 19/12/2022 तक सम्पन्न हुआ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री एम एल वर्मा सीईओ जनपद पंचायत छुरा,अध्यक्षता श्री प्रीतम सिंह ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी, विशिष्ट अतिथि श्री डी आर साहू प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय छुरा,विशेष अतिथि सुश्री जागृति ठाकुर जनपद सदस्य,रूप कुमार ध्रुव एडिशनल सीईओ,जयराम जगत वरिष्ठ नागरिक,श्री मेवालाल नायक उपसरपंच,श्री भगतराम सिन्हा,श्री नथेल राम साहू,श्री हिरालाल नायक प्रधानपाठक मिडिल स्कूल सिवनी,खेडूराम निषाद,दयाराम नायक थे।इससे पूर्व अतिथियो द्वारा कार्यक्रम की विधिवत् शुरुवात मां सरस्वती और एनएसएस के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित और द्वीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पचात उद्बोधन में जनपद सीईओ वर्मा जी ने व्यक्तित्व विकास और कैरियर गाइडेंस के ऊपर विस्तार से व्याख्यान दिया और युवाओं में देशप्रेम,सेवा कार्य में योगदान देने हेतू प्रोत्साहित किया एव एनएसएस की महत्ता को भी उजागर किया अन्त में सिवनी के सरपंच एव ग्रामवासियों द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी स्वयं सेवकों को शील्ड और पुरुष्कार देकर सम्मानित किया । शिविर के समापन में अतिथियों एव शिविर ग्राम का आभार व्यक्त एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री डी पी सिंह, डॉ सी पी सिकरवार तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन संतोष सोरी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा जिसके लिए सभी ग्रामवासी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



