गरियाबंद। कोसरिया मरार पटेल समाज, जिला गरियाबंद का बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय चुनाव 7 दिसंबर को मजरकट्टा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समाज के विभिन्न राज—राजिम राज, भाठीगढ़ राज और कांदाडोगर राज—के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस निर्वाचन में पारदर्शिता, अनुशासन और उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला।
कोसरिया मरार पटेल समाज जिला स्तरीय चुनाव मजरकट्टा में संपन्न अध्यक्ष विष्णु पटेल चुने
कोसरिया मरार पटेल समाज जिला स्तरीय चुनाव प्रक्रिया का संचालन पीठासीन अधिकारी फिरंगी पटेल द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरी चुनावी प्रक्रिया में नियम एवं प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया। जिले के तीनों राज से कुल 18 मतदाताओं का चुनाव में भाग लेने हेतु निर्धारण किया गया था, जिनमें से 3 मतदाता अनुपस्थित रहे। शेष 15 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए समाज के भविष्य के नेतृत्व के चयन में भागीदारी दर्ज की।
चुनाव के लिए कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी ने स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले लिया। अंतिम मुकाबला विष्णु पटेल और बसंत पटेल के बीच हुआ, जिसमें दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

मतगणना में बसंत पटेल को 7 मत प्राप्त हुए, वहीं विष्णु पटेल को कुल 8 मत मिले। मात्र एक मत के अंतर से विष्णु पटेल ने विजय हासिल की और वे कोसरिया मरार पटेल समाज, जिला गरियाबंद के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बने।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित मरार पटेल समाज जिला जिला अध्यक्ष विष्णु पटेल को बधाइयाँ दीं और समाज के विकास, एकता तथा उत्थान के लिए उनके नेतृत्व में नई ऊर्जा की उम्मीद जताई।



