
छुरा।ग्राम चुरकीदादर में युवा क्लब के तत्वावधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केशरी नोहर ध्रुव,अध्यक्षता चरणसिंह जगत सरपंच चुरकीदादर,विशेष अतिथि मांझी जी सरपंच केदूपारा उड़ीसा, उपसरपंच चरण सिंह मरकाम, ग्राम पटेल बलदेव मरकाम,नंदकुमार नेताम मंचासीन थे।श्रीमती केशरी ध्रुव ने कहा कि कोई भी खेल खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए।और सबसे खुशी की बात यह है कि क्रिकेट पहले शहरों में खेला जाता था जो आज हर गांव में खेला जा रहा है।विजेता खट्टी उपविजेता तोर्रा उड़ीसा रहे।विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तरीय राज्य स्तरीय और प्रदेश में अपना नाम रोशन करें हारे हुए टीम को निराश नहीं होने एवं कहा गलती हुआ है उसे सुधारने को कहा कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष बुधवारू ठाकुर,रेखा नेताम, राजकुमार,भुवन,नेमीचंद, बालाराम,सागर,धनेश्वर,कैलाश,
भुपेंद्र,जेठूराम,रायसिंह,टकेश्वर, सोनू राम,महेंद्र,राजकुमार, ललित,परस,हेमन्त,नन्दकुमार, बलीराम,पंचराम,छबीराम व ग्रामीण महिला पुरुष भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।