राजिम। नगर पंचायत राजिम के राधाकृष्ण मंदिर के समीप स्थित कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहित साहू विधायक राजिम, अध्यक्षता नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा सोनकर, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा आदि शामिल हुए। प्रमाण पत्र पाने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी छाई रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने कहा कि अभ्यर्थियों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया है और इस प्रमाण पत्र के जरिए रोजगार के भी कई अवसर प्राप्त होंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की जो परिकल्पना की है उस परिकल्पना को साकार करने में कौशल विकास केन्द्रो का विशेष योगदान रहेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के संचालक सौरभ सिंह व श्रीमती पल्ल्वी सिंह ने कौशल विकास कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान बोधन साहू, विजय कंडरा, भारत यादव, राजकुमारी माण्डरे, किशोर साहू सहित कौशल विकास केंद्र के पदाधिकारी व प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी उपस्थित रहे।