
गरियाबंद : शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था फिंगेश्वर में हो रही समस्याओं को लेकर आज आई.टी.आई के छात्रों ने गुरु बालक दास जयंती फिगेश्वर में पधारे प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक अमितेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा कर जल्द मांग पूरा करने को कहा।
वहीं छात्रों ने कहा कि कालेज में पूर्ण रुप से कक्षाएं की व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे हमारे भविष्य को असर पड़ता है। वहीं छात्र छात्राओं ने हो रही समस्याओ को जल्द पूरा करने को कहा।

जिसमें प्रमुख रूप से प्रियांशु कंडरा, खोमन भारती, चंद्रकांत महावीर, शेशनारायण, डामेश्वर्, भूपेंद्र, टिकम, लूमेश, लोमास द्रोण, डेमीन साहू, गेमून साहू, तुलेश्वर, कमलेश्वरी, गुंजा, टिकेश्वर, शिवानी, साछी, ओम, चांदनी, दिव्व्या,।



