Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • खेल
    • गरियाबंद
    • छत्तीसगढ़
    • दुनिया
    • मनोरंजन
    • राजनीति
    • शिक्षा
    • Contact
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Home»गरियाबंद»कुम्भकार समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री बसीन में ग्लेजिंग यूनिट लगाने की घोषणा
    गरियाबंद

    कुम्भकार समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री बसीन में ग्लेजिंग यूनिट लगाने की घोषणा

    Khabar bharat 36By Khabar bharat 36January 7, 2023No Comments4 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    गरियाबंद / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के कुटेना में आयोजित कुम्भकार समाज के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये। इस अवसर पर उन्होंने अधिवेशन में ग्राम बसीन में ग्लेजिंग यूनिट लगाने तथा सिरकट्टी आश्रम के छात्रावास हेतु 20 लाख रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कुम्भकार समाज के लोगों को नया वर्ष और छेर छेरा पुन्नी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुम्भकार समाज का सामाजिक संस्कार में महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी संस्कार, वैवाहिक कार्य एवं पारिवारिक कार्य इस समाज के योगदान के बिना संभव नहीं है। मेहनतकश कुम्भकार समाज का योगदान युगों से चलता आ रहा है। इसके बावजूद भी आज कुम्भकार समाज अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में कुंभकार समाज का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। पहले लोग मिट्टी के बर्तनों का अधिक उपयोग करते थे। लेकिन आधुनिकता के दौर में स्टील, जर्मन और प्लास्टिक का उपयोग अधिक हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुंदर वस्तुएँ की बिक्री हाथों हाथ हो जाता है। इस प्रतिस्पर्धा में समाज को टिकना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के व्यवसाय को पुनर्स्थापित करने सरकार हर संभव मदद कर रही है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना की गई है। लेकिन शिकायतें मिल रही है कि ग्लेजिंग यूनिट से कुंभकारों को काम नहीं मिल रहा है। ग्लेजिंग यूनिट को चलाने प्रोफेशनल रूप से निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभकारों को उनके काम को प्रेरित करने 9 हजार चॉक वितरण किया गया है। कई लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे है। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों से उन्हें प्रदान की गई इलेक्ट्रिक चॉक को वापस लेकर काम करने के इच्छुक व्यक्तियों को उपलब्ध कराने कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभकार समाज के लोग पारंपरिक व्यवसाय के अलावा खेती किसानी से भी जुड़े हैं। सरकार ने धान खरीदी हेतु बेहतर प्रबंध की है। इसके तहत उपार्जन केन्द्रों में खरीदी उठाव, परिवहन व्यवस्था बेहतर ढंग से हो रहा है, साथ ही राशि का भुगतान भी दो दिनों में हो रहा है। अब तक प्रदेश में 86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने ऐसे किसान जो अब तक धान नही बेच पाये हैं, उन्हें संबंधित उपार्जन केन्द्र में धान बेचने का आग्रह किया। उन्होंने कुंभकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित विभिन्न बर्तन व अन्य उत्पाद को पकाने के लिए लकड़ी की जगह गो- कास्ट का उपयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नवजवानों को रोजगार मुहैया कराने प्रत्येक विकासखंड में दो रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाया जा रहा है। यहां जमीन, शेड, बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कुंभकार समाज को शिक्षा से जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि सरकार शैक्षणिक संस्थाओं के रंग रोगन के लिए 1 हजार करोड़, आईटीआई में नया ट्रेड खोलने 1200 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार गरीब, किसानों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कुंभकार समाज के मांग पर बासीन में ग्लेजिंग यूनिट स्थापित करने तथा सिरकट्टी आश्रम के छात्रावास में सुविधाओं के विस्तार के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
    प्रदेश के प्रथम पंचायत मंत्री तथा राजिम विद्यायक श्री अमितेश शुक्ल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि कुंभकार मिट्टी को अपने माफिक जैसे रूप देते है वैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित कर लोगों को छत्तीसगढ़िया होने का एहसास कराया है। समारोह में छ.ग. माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालम चक्रधारी और कुंभकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरुण प्रजापति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गृह तथा लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सिरकट्टी आश्रम कुटेना के संत श्री गोवर्धन शरण व्यास, माटीकला बोर्ड के सदस्य श्री कृष्ण चक्रधारी एवं खेलावन चक्रधारी, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    khabarbharat36
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Khabar bharat 36
    • Website
    • X (Twitter)

    Related Posts

    स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदेश में सर्वाधिक, गरियाबंद जिले के बच्चों को मिल रहा…

    May 28, 2025

    स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदेश में सर्वाधिक, गरियाबंद जिले के बच्चों को मिल रहा…

    May 28, 2025

    मैनपुर में आयोजित समाधान शिविर में पीएम आवास, महतारी वंदन योजना से लोग हो रहे लाभान्वित

    May 28, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    kk ads
    ads
    संपर्क

    प्रधान संपादक : मोती राम पटेल
    गरियाबंद(Chhattisgarh)
    फोन : 8839902510
    ईमेल : patelmoti521@gmail.com

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

    WhatsApp us

    हमारे ग्रुप से जुड़े