कांग्रेस – भाजपा के लिए सत्ता पाना एक मात्र लक्ष्य है हमारे लिए जनता का विकास करना प्राथमिकता में है: दीपक पात्रे

 

मुंगेली। विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन जैसे पास आ रहा है वैसे ही प्रत्याशी जनता के पास पहुंचकर अपने लिए जनसमर्थन जुटा रही है। आम आदमी पार्टी के मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीपक पात्रे ने लगातार गांव गांव पहुंचकर लोगो को आम आदमी पार्टी के झाड़ू छाप में वोट देने की अपील कर रहे। वो जिस गांव में पहुंच रहे है वहां भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है उन्हें सुनने और देखने के लिए हर गांव कस्बे में भारी संख्या में ग्रामीण जुट रहे है और दर्जनों की संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। अपने जनसम्पर्क अभियान के लिए ग्राम झीटकानिया, चूचूरंगपुर ,मानपुर भीमपुरी ,उसलापुर, कंचनपुर ,सिंघनपुरी, रमईपुर, चिरौजपुर व काली माई वार्ड मुंगेली में पहुंचने पर महिला, पुरुषो एवं युवाओं ने उनका बहुत ही अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक पात्रे ने लोगो से कहा की मै अपना परिवार मानकर इस गांव में आया था आपके स्वागत और सम्मान से मुझे लगा की आप भी मुझे अपना परिवार का सदस्य मानते है। आपकी हर परेशानी, समस्या को मै जानता और समझता हूँ। अपने लोगो की सेवा, विकास और आपके स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए मै आप सबके समर्थन से चुनाव मैदान में उतरा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *