छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एचआईवी एड्स रोकथाम जन – जागरूकता कार्यक्रम शासन के आदेशानुसार विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 1 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका थीम “समानता” था जो कि सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है, “चाहे वे एचआईवी संक्रमित ही क्यों ना हो” विश्वविद्यालय के गोद ग्राम भैंसामुड़ा में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया l जिसके अंतर्गत ग्राम भैसामुड़ा में एड्स जागरुकता रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा निकाला गया, चौक- चौराहे, शा.प्रा.शाला, पंचायत भवन और शहीद चौक के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि एड्स कैसे फैलता है और इसके रोकथाम के उपाय क्या हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही साथ स्वयंसेवकों ने समूह बनाकर घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों से परिचर्चा किया गया। सभी ग्रामीणों ने इस अभियान से जुड़कर इसका लाभ उठाया। शिविर में ग्रामीणों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति बसंती कंवर, ग्राम सचिव दिलीप चंद्राकर, एवं मनोज कुमार साहू, ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया l