
छुरा- आईएसबीएम युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर फार्मेसी के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा हृदय को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए सलाह दिया गया।जिसमे प्रतिदिन योग करना तथा धुम्रपान निषेध की सलाह दी गई । समया अंतराल में रक्तचाप जांच कराना कैलेस्टारल लेवल मेन्टेन रखना , अधिक वजन है तो वजन काम करना , संतुलित भोजन करना , पूर्ण नींद लेना ,ब्लड एवं शुगर लेवल मेन्टेन रखने की जानकारी दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर का जांच किया गया । कार्यक्रम का संयोजन फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सफल आयोजन के लिए विश्वविद्याल कुलपति , कुलसचिव , छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा अकादमिक अधिष्ठाता ने फार्मेसी विभाग को बधाई दी तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया ।