
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में डॉ. टी. एस. सोनवानी, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक थे, माँ सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया साथ ही सरस्वती मंत्रोच्चार स्वयं सेविका राजकुमारी के द्वारा किया गया, उसके बाद माँ सरस्वती वंदना और राजकीय गीत स्वयं सेविका अंजू और ऐशा के द्वारा प्रस्तुत किया गया l तत्पश्चात अतिथि स्वागत कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गयाl कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ- साथ सभी क्रियाकलापों पर ध्यान दिया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना एक अभिन्न अंग है, विद्यर्थियों के विकास के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनवानी जी ने कहा कि स्वयं सेवकों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, राष्ट्रीय सेवा योजना के गतिविधियों से अवगत कराया, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की बात कहीं साथ ही सभी स्वयं सेवकों की जिज्ञासा को शांत किया, धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन स्वयं सेविका देविका साहू ने किया, इस कार्यक्रम में रासेयो के सभी स्वयं सेवक उपस्थित थे, सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गयाl सफल आयोजन के लिए जिला संगठक ने शुभकामना दिया, कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता उपस्थित रहे l