
छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम दो ग्रामों में आयोजित किया गया।
इस शिविर के प्रबंधन के लिए स्कूल ऑफ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष ने अपने समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थीयों को अलग-अलग ग्राम पंचायतों के लिए स्वास्थ्य शिविर दल निर्मित किया। निर्धारित समयानुसार भरूवामुडा़ और डुमरडीह में सभी दल नेतृत्व करने वाले प्राध्यापक अपने-अपने दल के साथ पहुचें। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रायपुर के प्रख्यात कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी पहुचे। जिनके द्वारा विभिन्न शिविरों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्य किया गया।
इसके पूर्व में भी कोरोना जागरूकता के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसे ग्रामीणों द्वारा सराहा गया है। निःशुल्क स्वस्थ शिविर में ब्लड प्रेशर जांच, पल्स जांच, शुगर जांच,वजन जांच तथा इसके साथ ही साथ सर्दी,खासी, सामान्य बुखार, सिरदर्द एवं अन्य स्वास्थ्य उपचार ये सभी ग्रामीणों के निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सारागांव और पिपराही इन दोनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर 90 से भी अधिक व्यक्तियों का निःशुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवाइयों वितरण किया गया। सभी ग्रामों में फार्मेसी के विद्यार्थियों और अध्यापकों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसके अंतर्गत ग्रामिणों को दवाइयों के बारे में जानकारी दिया गया ।
इस पूरे शिविर के सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय विभागाध्यक्ष के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों, प्रयोगशाला सहयोगी तथा विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा अकादमिक अधिष्ठाता ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।