Gariaband : क्षेत्रीय सतनामी समाज तहसील परिक्षेत्र राजिम गुरु घासीदास मंदिर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, एवं सचिव का निर्वाचन 3 फरवरी दिन शुक्रवार को गुरु घासीदास मंदिर प्रांगण में होना है। जिसमें कोषाध्यक्ष पद के लिए देव प्रसाद बघेल उमीदवार है। तो वहीं अध्यक्ष पद के लिए थनेश्वर बंजारे, सचिव मुकेश भारती, उपाध्यक्ष किरण टंडन, कोमल ढीढी, नेमीचंद बंजारे उमीदवार पर है। चुनाव दोपहर 2 बजे वोटिंग चालू होंगे और वहीं शाम 7 बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।