Bangladesh Violence : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना मयमनसिंह जिले में हुई है, जहां बांग्लादेश के ग्रामीण अर्धसैनिक बल के सदस्य बृजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने का आरोप अंसार के ही साथी नोमान मियां पर है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मयमनसिंह जिले में कुछ दिन पहले दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या के बाद पेड़ से बांधकर जला दिया गया था. (Bangladesh Violence)
Also read – Supreme Court का ऐतिहासिक कदम: वकीलों की मौखिक बहस पर पहली बार तय हुई समय सीमा, SOP लागू
पैरामिलिट्री फोर्स के मेंबर थे बजेंद्र बिस्वास
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 साल के बजेंद्र के साथ ये वारदात सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री के अंदर सोमवार शाम को करीब 6:30 बजे हुई. ये फैक्ट्री भालुका उपजिला के मेहराबारी इलाके में स्थित है. फैक्ट्री की सिक्योरिटी के लिए 20 अंसार सदस्यों को तैनात किया गया था.

Also read – ऑपरेशन निश्चय : 40 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार
साथी ने ही तोड़ा विश्वास, ले ली जान
चश्मदीदों के हवाले से आई खबरों में बताया गया कि घटना के समय आरोपी नोमान मियां और बजेंद्र बिस्वास एक साथ बैठे थे, तभी अचानक नोमान ने अपनी गन से बजेंद्र पर फायरिंग कर दी. गोली उनकी बाईं जांघ पर लगी, जिससे काफी खून बहने लगा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 40 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास पुत्र पवित्र बिस्वास सिलहट सदर उपजिला के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे. आरोपी नोमान मियां सुनामगंज जिले के ताहिरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. (Bangladesh Violence)
Also read – CG B.Sc. Nursing Admission 2025: 10 परसेंटाइल वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा प्रवेश, 31 दिसंबर तक मौका
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी… मयमनसिंह में अर्धसैनिक बल के जवान बृजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या
गोली मारने की धमकी दी और दबा दिया ट्रिगर
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, लबीब ग्रुप के प्रभारी अंसार मेंबर एपीसी मोहम्मद अजहर अली ने दावा किया कि जिस समय ये घटना हुई, उस वक्त कमरे में कोई विवाद नहीं चल रहा था. उनके मुताबिक, नोमान और बजेंद्र मेरे कमरे में साथ बैठे हुए थे. अचानक नोमान ने अपनी शॉटगन बजेंद्र की जांघ पर तानी और चिल्लाकर कहा- गोली मार दूंगा. इसके तुरंत बाद उसने ट्रिगर दबा दिया और वहां से भाग निकला. बजेंद्र के साथियों का दावा है कि पहले से नोमान के साथ कोई झगड़ा या बहस नहीं हुई थी. (Bangladesh Violence)



